today advt

फेसबुक मां.. बेटे कृष्णा की शादी के बाद अमेरिका रवाना

लेखक : दुर्गा प्रसाद
फेसबुक मां डेब मिलर गोरखपुर में अपने बेटे कृष्ण मोहन की त्रिपाठी की शादी में शामिल होने के बाद अपने दिल में सुनहरी यादें लेकर अमेरिका लौट गई। मिलर यहां पर शादी प्रोग्राम में वह हर रस्म में शामिल हुईं। पड़ोसियों का कहना है कि वह लोगों के घर में घंटों बैठती थीं। शादी में एक मां की तरह हल्दी, चूमन, परछावन जैसी सभी रस्मों में वह शामिल हुईं। 
 

 
कृष्ण की बहन रस्मि के मुताबिक मिलर बड़े ही शौक के साथ सिंदूर लगाती और मेकअप करती थीं।  वह पूरे दिन कस्बे में घूमने के साथ-साथ शिव और देवी मंदिर में जाती थीं।  वह विजय चौक मोहल्ले के कई घरों में गईं और भारतीय खाने का लुत्फ उठाईं।  हिंदी नहीं आती थी, इसलिए वह सिर्फ मुस्कराती, हैलो और नमस्ते बोलती थीं।  मिलर ने एक लेटर लिखकर अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। गोरखपुर से लौटते वक्त उन्हें कई गिफ्ट भी भेंट किए गए।
मिलर 26 जनवरी को कृष्ण की गोरखपुर में तिलक और 29 जनवरी को शादी थी। उसने 12 जून 2015 को डेब मिलर को फेसबुक पर शादी में आने का इन्विटेशन दिया था। इसके बाद डेब मिलर ने बीजा के लिए अप्लाई किया। पहले भी मैंने अपने ब्लॉक में जिक्र किया है कि किस तरह से वह कृष्ण मोहन की मां बनीं। आज कुछ चुनिंदा फोटो शामिल कर रहा हूं। 
 
शादी की रस्म के दौरान मिलर।

 

 
Share on Google Plus

About Unknown

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.