today advt

मात्र 251 रुपए में फोन, पहले ही सेकंड 6 लाख पहुंचे वेबसाइट पर

लेखक : दुर्गा प्रसाद 

जी हां! मात्र 251 रुपए में स्मार्टफोन। पूरे विश्व की सुर्खियों में छाई है यह खबर। नोएडा की रिंगल बेल्स नामक कंपनी ने ऑन लाइन मात्र 251 रुपए में स्पार्टफोन देने का दावा किया है। यह अब तक का दुनिया का सबसे सस्ता फोन माना जा रहा है। इसकी बुकिंग भारतीय समयानुसार सुबह 6.00 बजे शुरू की गई थी। कंपनी का दावा है कि पहले ही सेकंड में छह लाख से ज्यादा लोग कंपनी की वेबसाइट पर पहुंच गए। जिस वजह से उनका सर्वर ओवरलोड हो गया और कुछ ही सेकंड में साइट ठप हो गई। बुकिंग के लिए सुबह छह बजे से पहले उठकर मोर्चा संभालने वाले ग्राहक ठगे-से रह गए और बुकिंग ही नहीं हुई। रिंगल बेल्स कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, “आपकी असाधारण प्रतिक्रिया और मिले सहयोग के आभारी हैं। हमें हर सेकंड में 6 लाख हिट्स मिले। इससे सर्वर ओवरलोड हो गया। हम अपनी सेवाओं को रोककर अपग्रेड कर रहे हैं। हम 24 घंटे में जवाब देंगे।’ अब सवाल यह उठता है कि आखिर इतना सस्ता फोन कैसे मिल सकता है। लोगों में यह जिज्ञासा और कौतूहल का विषय बना हुआ है। हां एक बात तो यह जरूर सामने आई है कंपनी ने खूब सुर्खियां बटोर ली हैं। डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर यह खबर खूब छाई है। इस फोन का नाम दिया गया है फ्रीडम-251. इस खबर के बाद मोबाइल कंपनियों में खलबली मच गई है। मोबाइल कंपनियों के एसोसिएशन आईसीए का कहना है कि जिन विशेषताओं का दावा किया जा रहा है, वैसा फोन 3,500 रुपए से कम में नहीं मिल सकता। अब सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी जांच शुरू कर दी है। इस फोन के लॉन्चिंग में रक्षा मंत्री को जाना था, मगर इसके विवादों में आने की वजह से रक्षा मंत्री समारोह में नहीं आए। अब देखना यह दिलचस्प होगा क्या कंपनी 251 में फोन देगी या यह महज एक दिखावा साबित होता है। इतना जरूर है कि कंपनी ने फिलहाल मोबाइल जगत में खलबली मचा दी है।
Share on Google Plus

About Unknown

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.